Friday 14 July 2017

ऑस्ट्रेलिया के एक कपल ने रियल एस्टेट की खरीद-बिक्री से संबंधित एक वेबसाइट पर अपने घर की तस्वीर और डिटेल्स डाली। कुछ समय के बाद उसके पेज व्यू धड़धड़ा कर बढ़ने लगे। कपल को हैरानी हुई कि आखिर उनके घर में ऐसा क्या खास है, जो उसे इतने लोग देखना चाह रहे हैं। फिर उन्हें पता चला कि उन्होंने वेबसाइट पर अपने घर की जो फोटो अपलोड की है, उसमें एक प्यारी-सी गड़बड़ है। यह गड़बड़ लोगों को बहुत पसंद आ रही है। क्या आप उस गड़बड़ को ढूंढ पा रहे हैं? यदि नहीं, तो आगे पढ़ें और अगली स्लाइड भी देखे...
-विदेशों में घर के साथ पूरा सामान भी बेच दिया जाता है। इसलिए यदि किसी को अपना घर बेचना होता है, तो वह उसमें सारी चीजों को व्यवस्थित करके और जमाकर उसकी फोटो खींचता है।
-ऑस्ट्रेलिया के एक कपल ने भी ऐसा ही किया और अपने घर की तस्वीर मेलबर्न स्थित बेल रियल एस्टेट की वेबसाइट पर पोस्ट कर दी।
-उन्होंने किचन में सिंक को साफ-सुथरा रखा था और उसके समेत तस्वीर में नजर आने वाले हर हिस्से को अच्छी तरह व्यवस्थित किया था।
-कुछ देर बाद उनके इस विज्ञापन के पेजव्यू बहुत तेजी से बढ़ने लगे। कपल को हैरानी हुई, क्योंकि उनकी नजर में उनका घर अच्छा तो था, पर उसमें ऐसी बहुत खास बात भी नहीं थी कि उसे इतने सारे लोग देखने को उत्सुक हो जाएं। उन्हें शक हुआ कि तस्वीर में कोई गड़बड़ तो नहीं रह गई है।
-उन्होंने वेबसाइट पर पोस्ट तस्वीर को फिर से जांचा, पर उन्हें कोई अनोखी बात नजर नहीं आई। तब उनकी फैमिली फ्रेंड लोरेली वश्ती ने उन्हें बताया कि उनके घर की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है।
-लोरेली ने फोटो में रह गई एक प्यारी-सी गड़बड़ की ओर उनका ध्यान दिलाया। क्या आप उसे देख पा रहे हैं?
फोटो में झांक रहा है एक चेहरा
-यदि आप ध्यान से देखें, तो किचन की चौखट से झांकता हुआ एक बच्चे का चेहरा नजर आ रहा है। यह है तीन साल का हैनरी मैकएडम। यह घर मालिक का बेटा है।
-लोरेली ने कपल को बताया कि उसने फोटो में झांकते हैनरी को नोटिस कर लिया था। इसका स्क्रीनशॉट जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला, तो वह वायरल हो गया। लोगों को हैनरी की यह मासूम अदा बहुत पसंद आई।
-हैनरी की मां जेनी ने बताया कि रियल एस्टेट वेबसाइट पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें अहसास भी नहीं था कि उसमें हैनरी भी है। वास्तव में, उन्होंने फोटो खींचने से पहले हैनरी को घर के दूसरे हिस्से में भेज दिया था।
-जेनी का कहना है कि हैनरी वैसे तो फोटो खिंचाने के लिए तैयार नहीं होता, लेकिन उसे जिस काम के लिए मना किया जाए, वह उसे जरूर करता है। यही वजह है कि वह तस्वीर लेने के दौरान वहां पहुंच ग

Friday 11 September 2015

प्रेमचंद ,हिन्दी साहित्य के ऐसे कथाकार का नाम है,जिनसे सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी परिचित है। उन्हें उपन्यास सम्राट की उपाधि प्राप्त है। 'गोदान' उनकी कालजयी कृति है। यह उपन्यास १९३६ में प्रकाशित हुआ था और यह प्रेमचन्द का अन्तिम उपन्यास है। संसार की शायद ही कोई भाषा होगी,जिसमे गोदान का अनुवाद न हुआ हो ।

प्रेमचंद का गोदान, किसान जीवन के संघर्ष एवं वेदना को अभिव्यक्त करने वाली सबसे महत्वपूर्ण रचना है यह प्रेमचंद की आकस्मिक रचना नही है ,वरन उनके जीवन भर के लेखन प्रयासों का निष्कर्ष है यह रचना और भी तब महत्वपूर्ण बन जाती है ,जब प्रेमचंद भारत के ऐसे कालखंड का वर्णन करते है ,जिसमे सामंती समाज के अंग किसान और जमींदार दोनों ही मिट रहे है और पूंजीवादी समाज के मजदूर तथा उद्योगपति उनकी जगह ले रहे है गोदान ,ग्रामीण जीवन और कृषक संस्कृति का महाकाव्य कहा जा सकता है ग्रामीण जीवन का इतना वास्तविक ,व्यापक और प्रभावशाली चित्रण ,हिन्दी साहित्य के किसी अन्य उपन्यास में नही